सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. इस बल्लेबाज ने दी सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को चुनौती
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 जनवरी 2018 (14:14 IST)

इस बल्लेबाज ने दी सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को चुनौती

इस बल्लेबाज ने दी सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को चुनौती - इस बल्लेबाज ने दी सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को चुनौती
क्रिकेट के इतिहास में सर डॉन ब्रेडमैन को सभी जातने है, उनका फर्स्ट क्लास के मैचों में 100 के करीब का बल्लेबाजी औसत इस बात का साक्षी है। ऐसा कहा जाता है कि रिकॉर्ड बनते है टुटने के लिए। कुछ ऐसा ही किया है अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज बशीर शाह ने। 
 
बशीर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर डॉन ब्रेडमैन के 95.14 के औसत को पछाते हुए 121.77 के औसत से रन बनाए हैं। अफगानिस्तान के इस युवा बल्लेबाज ने पिछले साल अक्टूबर 2017 में अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए नाबाद 256 रन की पारी खेली थी।

हालांकि बशीर फर्स्ट क्लास डेब्यू में सबसे अधिक रन 260 रन को तोड़ने से चुक गए। बाते दें कि यह रिकॉर्ड अभी तक मुंबई के अमोल मजूमदार के नाम दर्ज है।
 
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप की टीम में भी इस बल्लेबाज को शामिल किया हैं। बशीर ने अब तक कुल 6 मैच की 12 पारियों में 121.77 के औसत से 1096 रन बनाए हैं। इस प्रकार है उनकी 12 पारियों में बनाए गए रन- 256, 34, 11, 111, 116, 303, 69, 9, 57, 19 1041 और 7 रन।

बशीर के मुताबिक, इन सभी पारियों में से उनकी सबसे पसंदीदा पारी 256 रन की है। इसके बारे में उनका कहना है कि यह मेरा पहला मैच था और जिस तरह से मैं इस मैच में खेला, उसे कभी भुला नहीं पाउंगा।
ये भी पढ़ें
मिताली राज करेंगी दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम की अगुवाई