ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट और ईरानी ट्रॉफी में इस साल नहीं खेल पाने के बाद मध्यम गति के तेज गेंदबाज इरफान पठान घुटने की चोट के कारण दिल्ली के खिलाफ तीन नवंबर को होने वाले रणजी मुकाबले में नहीं खेल पाएगें।
इरफान के स्थान पर शत्रुंजय गायकवाड़ को टीम में शामिल किया गया है। गायकवाड को वडोदरा क्रिकेट संघ ने कुछ दिन पहले ही टीम की घोषणा करते समय बाहर कर दिया था। इरफान की गैरमौजूदगी में कोनोर विलियम्स टीम की कप्तानी करेंगे और पिनल शाह उपकप्तान होंगे।
टीम इस प्रकार है : कोनोर विलियम्स (कप्तान), सत्यजीत, यूसुफ पठान, जैकब मार्टिन, अजहर बिलखिया, पिनल शाह (उपकप्तान और विकेटकीपर) राकेश सोलंकी, शत्रुंजय गायकवाड़, राजेश पवार, संकल्प बोहरा, केतन पांचाल, स्वपनिल सिंह, सलीम यूसुफ, अजितेश अरगल और मुर्तजा वोहरा।