शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

इंतजाम से नाखुश टीम इंडिया

इंतजाम से नाखुश टीम इंडिया -
दूसरे टेस्ट के लिएऐ यहां पहुँची भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने मैनेजर से शिकायत दर्ज कराई है कि इस स्थान पर उनके रहने के लिए किए गए इंतजाम से कोई खिलाड़ी खुश नहीं है।

राबिनहुड के इस शहर में भारतीय टीम को शहर के पाँच सितारा होटल में ठहराया गया है लेकिन कमरों की हालत बहुत अच्छी नहीं है।
आठ गुणा आठ के कमरे इतने छोटे हैं कि क्रिकेटरों के लिए काफी मुश्किल पैदा हो गई है।

सचिन तेंडुलकर समेत अधिकांश क्रिकेटरों को सातवें माले पर ठहराया गया है जहाँ हालात और खराब है। वहीं स्पिनर रमेश पोवार के कमरे में खिड़की और हवा की व्यवस्था नहीं होने से काफी घुटन है।

भारत के सभी क्रिकेटरों के पास इस लंबे दौरे के लिए चार या पाँच लगैज हैं। इसमें एक अनिवार्य काफिर्न, एक किट बैग और दो सूटकेस कपड़े शामिल हैं। कमरे में कोई अलमारी भी नहीं है, जहाँ क्रिकेटर अपने कपड़े या बैग रख सकें।

टीम इंडिया ने मैनेजर और पूर्व टेस्ट कप्तान चंदू बोर्डे से इस मसले को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के सामने रखने के लिए कहा है।