Last Modified: कराची ,
रविवार, 11 अप्रैल 2010 (18:58 IST)
इंजमाम, मोइन ने नाइट टेस्ट का पक्ष लिया
FILE
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक और मोइन खान ने दूधिया रोशनी में रंगीन कपड़ों में टेस्ट क्रिकेट खेलने के विचार का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रारूप को बाजार के अनुरूप बनाने के लिए जो भी अच्छा हो वह किया जाना चाहिए।
इंजमाम ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को नया रूप देने में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि जब क्रिकेट के दो अन्य प्रारूप दूधिया रोशनी, रंगीन कपड़ों और सफेद गेंद के साथ खेले जा रहे हैं तो फिर टेस्ट क्रिकेट को बदलने में क्या हर्ज है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता बनाये रखने के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचा कर रही है।
इंजमाम ने कहा कि दिन रात्रि टेस्ट मैच का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे लोग खाली समय में स्टेडियम में आ सकते हैं और प्राइम टाइम होने के कारण टेलीविजन दर्शकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।
मोइन खान ने कहा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलने का हमेशा लुत्फ उठाया लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि समय बदलने के साथ इस प्रारूप की समीक्षा भी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि यदि दिन रात्रि टेस्ट मैच संभव है तो ऐसा करने में कुछ भी हर्ज नहीं है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि इसमें जिस नारंगी गेंद के उपयोग की वे योजना बना रहे हैं वह सभी देशों को स्वीकार्य हो। (भाषा)