मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 25 फ़रवरी 2014 (11:01 IST)

इंग्लैंड में टेस्ट खेलेगी भारतीय महिला टीम

इंग्लैंड में टेस्ट खेलेगी भारतीय महिला टीम -
लंदन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी। यह 2006 के बाद उसका पहला टेस्ट मैच होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट मैच में 13 से 16 अगस्त के बीच वार्मस्ले में खेला जाएगा। यह इन दोनों टीमों के बीच 2006 के बाद टेस्ट मैचों में पहला मुकाबला होगा। भारत ने 2006 में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीती थी। उसने टांटन में खेला गया दूसरा मैच पांच विकेट से जीता था।

भारतीय टीम एक टेस्ट मैच के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला भी खेलेगी। इसके पहले दो मैच 21 और 23 अगस्त को स्कैरबोरोग तथा तीसरा मैच 25 अगस्त को लार्डस में होगा। (भाषा)