इंग्लैंड जीत सकता है खिताब: केपी
केविन पीटरसन का मानना है कि इंग्लैंड की टीम अब असफलता के डर के बिना खेल रही है और खराब शुरुआत के बावजूद वह विश्व ट्वेंटी-20 खिताब पर कब्जा कर सकती है।अभी तक इंग्लैंड की टीम कोई भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक दिवसीय टूर्नामेंट नहीं जीता है और लॉर्ड्स में टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में नीदरलैंड्स के हाथों चार विकेट की शिकस्त के बाद अधिकतर को उनके खिताब जीतने की उम्मीद नहीं होगी। पैर की चोट से उबरने वाले पीटरसन की वापसी ने टीम को रविवार को ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ 48 रन की जीत दर्ज करने की प्रेरणा दी। पूर्व कप्तान पीटरसन ने कहा मैंने मैच से पहले एंडी फ्लावर से ड्रेसिंग रूम में शांति लाने की बात की थी और हम सचमुच काफी शांत थे। यह सकारात्मक साबित हुआ और हमने मैच के नतीजे और इसके परिणाम के बारे में बिलकुल बात नहीं की। उन्होंने कहा हम सिर्फ मैदान पर जाकर अपना नैसर्गिक खेल खेलना चाहते थे और यह सचमुच सही साबित हुआ।पीटरसन ने कहा कि यह बड़ा मैच था क्योंकि पाकिस्तान एक शानदार टीम है, जिसमें शानदार स्पिनर गेंदबाज और आक्रामक बल्लेबाज मौजूद है। मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि हममें भी खिताब जीतने का दम है।