• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Updated :हैमिल्टन , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:45 IST)

इंग्लैंड को वापसी का भरोसा

इंग्लैंड को वापसी का भरोसा -
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे मैचों में मिली करारी शिकस्त के बावजूद इंग्लैंड के कोच पीटर मूर्स ने आशा जताते हुए कहा कि उनकी टीम में वापसी का दमखम है और वह अपना सम्मान वापस हासिल कर लेगी।

मूर्स ने बीबीसी के साथ बातचीत में कहा कि उनकी टीम की आलोचना करने वाले लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि इन मैचों से पहले इंग्लैंड ने अपने विपक्षियों को ट्वेंटी-20 के दोनों मुकाबलों में हराने के साथ ही कैंटबरी के साथ हुए अभ्यास मैच में भी दमदार खेल दिखाया था। उन्होंने कहा कि सारा मामला यह है कि हम इन हार को किस तरह लेते हैं।

टीम में वापसी का माद्दा है और हमारी टीम बहुत जुझारू हैं। मूर्स मानते हैं कि श्रृंखला अभी भी खुली हुई है और इंग्लैंड के सीरिज जीतने के अवसर बने हुए हैं।