• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लंदन (वार्ता) , रविवार, 15 जुलाई 2007 (19:17 IST)

इंग्लैंड की उम्मीद को बरकरार रखेंगे पीटरसन

इंग्लैंड की उम्मीद को बरकरार रखेंगे पीटरसन -
इंग्लैंड के स्टार खिलाडी़ केविन पीटरसन भले ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शीर्ष बल्लेबाल का दर्जा का गँवा चुके हों, लेकिन इससे प्रभावित हुए बिना वह भारतीय टीम के खिलाफ होने वाली सिरीज पर नजरें गडा़ए हुए हैं।

अपनी बल्लेबाली के हुनर की बदौलत इंग्लैंड के घर-घर में मशहूर हो चुके 27 वर्षीय पीटरसन ने हाल में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ सामान्य प्रदर्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक बार फिर नंबर वन पर कब्जा जमा लिया है।

इंग्लैंड टेस्ट सिरीज में वेस्टइंडीज पर 3-0 से जीत दर्ज करने के बाद वनडे सिरीज 1-2 से गँवा चुका है।

पीटरसन ने 'द संडे' से कहा कि मैं वनडे में नंबर वन का खिताब गँवाने से परेशान नहीं हूँ। जब मैं नंबर वन पर था तब भी मैंने पाया था कि मुझसे भी काफी अच्छे बल्लेबाज मौजूद हैं। पोंटिंग का नाम भी इन बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार है।

उन्होंने कहा कि अब हमारे सामने भारत के खिलाफ टेस्ट सिरीज है और यही तय करेगा कि हम कहाँ ठहरते हैं। भारत के पास कप्तान राहुल द्रविड़, सचिन तेंडुलकर और अनिल कुंबले जैसे विश्व स्तर के खिलाडी़ हैं और ये मुझे खतरनाक लग रहे हैं।

वर्ष 2006 के इस विसडन क्रिकेटर का आकलन है कि इंग्लैंड मेहमान भारत से टेस्ट सिरीज में बाजी मार सकता है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि खुद उनके और अन्य साथी खिलाड़ियों के लिए यह कठिन चुनौती जैसा है।

पीटरसन ने यह भी कहा कि अपने टेस्ट कॅरियर को 50 रन प्रति पारी की औसत से समाप्त करना उनके लिए संतोषजनक होगा।