• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईसीसी पर दबदबा नहीं बनाने देना चाहिए:हावर्ड

आईसीसी पर दबदबा नहीं बनाने देना चाहिए:हावर्ड -
FILE
जॉन हावर्ड ने आईसीसी उपाध्यक्ष पद की उनकी दावेदारी में रोड़ा अटकाने के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने से इंकार किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व प्रधानमंत्री का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वित्तीय महाशक्ति को क्रिकेट मामलों में दबदबा बनाने की स्वीकृति नहीं दी जानी चाहिए जैसा कि अभी हो रहा है।

यह पूछने पर कि क्या अपनी दावेदारी के लिए एफ्रो-एशियाई ब्लाक का समर्थन नहीं जुटा पाने के लिए वह भारत को अहम कारण मानते हैं? हावर्ड ने कहा कि विश्व क्रिकेट में भारत पर किसी भी तरह का निशाना साधने में हमें सतर्क रहना होगा।

उन्होंने कहा लेकिन मुझे लगता है कि यह काफी अहम है कि वह समझ कि जिम्मेदारियों का उचित बंटवारा होना चाहिए और दुनिया के किसी एक हिस्से, एक देश का दबदबा नहीं होना चाहिए। हावर्ड ने ‘चैनल नाइन’ से कहा कि लोग अतीत में इस बात की आलोचना कर चुके हैं कि संस्था में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा और अब हम नहीं चाहते कि एक दबदबा दूसरे की जगह ले।

हावर्ड ने कहा यही कारण है कि आईसीसी ने रोटेशन प्रणाली शुरू की है और जो हुआ उस पर प्रतिक्रिया देते समय सीए को इस मुद्दे को ध्यान में रखना चाहिए। इस पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अब भी आईसीसी उपाध्यक्ष बनना चाहते हैं लेकिन यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट को विचार करना है कि वे दोबारा उन्हें नामित करते हैं या नहीं। (भाषा)