मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: दुबई (भाषा) , शुक्रवार, 18 जुलाई 2008 (20:28 IST)

आईसीसी देगी पाक हालात की जानकारी

आईसीसी देगी पाक हालात की जानकारी -
पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी से पहले बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस मुद्दे पर प्रतिभागी देशों को रविवार को जानकारी देगा। उसकी नजर में फिलहाल पाक में प्रतियोगिता कराने में दिक्कत नहीं है।

आईसीसी के मुताबिक बैठक से पहले आईसीसी किसी तरह की अटकलबाजी में नहीं पड़ेगा और फिलहाल टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पाकिस्तान में ही होगा।

आईसीसी के प्रसारक साझेदार ईएसपीएन, स्टार स्पोर्ट्स और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स संघों के महासंघ (फिका) के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।

पिछले कुछ हफ्तों में पाकिस्तान में कई बम विस्फोटों के बाद ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ियों ने पाक में खेलने को लेकर चिंता जताई थी।