Last Modified: कराची (भाषा) ,
बुधवार, 22 अगस्त 2007 (19:36 IST)
आईसीएल को मान्यता दें-मियाँदाद
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच जावेद मियाँदाद ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) को मान्यता देने के लिए कहा है।
मियाँदाद ने कहा मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ियों को इस तरह से प्रतिबंधित करने की नीति व्यावहारिक तौर पर कारगर साबित होगी। आईसीएल में ऐसा कुछ नहीं है कि सरकारें उसका विरोध करें। मेरा मानना है कि कोई भी खिलाड़ी प्रतिबंध को अदालत में चुनौती दे सकता है।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और उसके सदस्य बोर्डों को आईसीएल को गंभीरता से लेने की जरूरत है क्योंकि इसमें कैरी पैकर सिरीज जैसा कुछ बड़ा करने की क्षमता है।
पाकिस्तान ने पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ, अब्दुल रज्जाक और इमरान फरहत के आईसीएल से जुड़ने के बाद घोषणा की इस बागी लीग की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
मियाँदाद ने कहा कि अनिश्चितता के भाव वित्तीय सुरक्षा न होने और पाकिस्तान में उचित क्रिकेट प्रणाली के अभाव के कारण चार प्रमुख खिलाड़ी आईसीएल से जुड़े।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को अपना भविष्य संवारने का अधिकार है। पाकिस्तान में संन्यास लेने के बाद वित्तीय सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।