मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :लंदन (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:13 IST)

आईपीएल से आउट हो सकते हैं कई क्रिकेटर

आईपीएल से आउट हो सकते हैं कई क्रिकेटर -
श्रीलंका और इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों को अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल होने वाले ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट से हटना पड़ सकता है।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए जो कार्यक्रम घोषित किया है, उसके अनुसान यह श्रृंखला सात मई से शुरू होगी, जबकि आईपीएल अगले साल दस अप्रैल से 29 मई तक चलेगा।

श्रीलंका को इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 21 अप्रैल से लीस्टरशर के खिलाफ अभ्यास मैच से करना है।

श्रीलंकाई खिलाड़ियों में महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, चमिंडा वास, मुथैया मुरलीधरन, अजंता मेंडिस और सनथ जयसूर्या का आईपीएल की विभिन्न टीमों के साथ तीन साल का अनुबंध है।

इंग्लैंड के केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिन्टाफ भी आईपीएल में खेलना चाहते हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में उनके लिए भी इसमें खेलना मुश्किल होगा।