मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईपीएल मैच फिक्सिंग पर संपत का बड़ा खुलासा

आईपीएल मैच फिक्सिंग पर संपत का बड़ा खुलासा -
WD
नई दिल्ली। आईपीएस अधिकारी जी संपत कुमार ने जिन्हें आज तमिलनाडु सरकार ने निलंबित कर दिया था, ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु सीबी सीआईडी के अधिकारियों को आईपीएल में मैच फिक्सिंग कोण से जांच करने से रोका जा रहा है और उन्हें केवल सट्टेबाजी मामले की जांच तक सीमित रखा जा रहा है। सनद रहे कि संपत मैच फिक्सिंग की जांच दल के अफसर रहे हैं।

तिरूचि में रेलवे में अधीक्षक पद पर कार्यरत रहे कुमार ने इसके साथ ही दाउद इब्राहीम की भागीदारी का भी आरोप लगाया और बताया कि किस तरह से अंडरवर्ल्ड डान के सहयोगी आईपीएल सात के लिए ब्रिटेन में नई सट्टेबाजी वेबसाइट चला रहे हैं।

जी टीवी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जी न्यूज पर संपत ने दावा किया कि सीबी सीआईडी के अधिकारी गंभीर आरोपों के बावजूद मैच फिक्सिंग कोण को छिपाकर दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि होटल व्यवसाई विक्रम अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को मोटी रकम दी है। संपत पहले क्यू ब्रांच सीआईडी (आंतरिक सुरक्षा) में पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत थे लेकिन बाद में उन्हें रेलवे भेज दिया गया। (भाषा)