Last Modified: क्राइस्टचर्च ,
बुधवार, 6 जनवरी 2010 (11:05 IST)
आईपीएल में नहीं खेलेंगे मिल्स
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल मिल्स ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलने का फैसला किया है।
मिल्स फिलहाल कंधे और घुटने की दो सर्जरी के बाद इससे उबर रहे हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलने वाले मिल्स ने इस बार इस टूर्नामेंट में खेलने के खिलाफ मन बना लिया है।
न्यूजीलैंड हेराल्ड ने अपनी रिपोर्ट में कहा‘काइल मिल्स इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेलेंगे लेकिन वह अप्रैल में कैरिबिया में होने वाले अगले टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की ओर से खेलने के अपने लक्ष्य की ओर प्रगति जारी रखेंगे।’(भाषा)