• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. आईपीएल टीमों से शेयर बेचने की पेशकश हुई
Written By भाषा

आईपीएल टीमों से शेयर बेचने की पेशकश हुई

Vediocon talking to promoters | आईपीएल टीमों से शेयर बेचने की पेशकश हुई
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की हाल में हुई नीलामी में फ्रेंचाइजी खरीदने से चूक गए वीडियोकान इंडस्ट्रीज ने आज कहा कि वह कई आईपीएल फ्रेंचाइजी में शेयर लेने के लिए उनके प्रोमोटरों से बात कर रही है।

किंग्स इलेवन पंजाब में नेस वाडिया के 26 प्रतिशत शेयर खरीदने की योजना की प्रकाशित खबर का खंडन करने वाले वीडियोकान के समूह प्रमुख वेणुगोपाल धूत ने कहा कि उन्हें कई आईपीएल फ्रेंचाइजी के प्रोमोटरों की ओर से शेयर बेचने के प्रस्ताव मिल चुके हैं। उन्होंने हालाँकि कहा कि वह सही दाम पर ही शेयर खरीदेंगे।

वेणुगोपाल धूत ने यहाँ पत्रकारों से कहा कि मुझे आईपीएल फ्रेंचाइजी की ओर से कई प्रस्ताव मिले हैं और मैंने भी कई प्रोमोटरों से उनके शेयर खरीदने के लिये बात की है। लेकिन मैं शेयर उस दाम पर खरीदूँगा जो हमारे लिए मुनाफेदार हो। धूत ने हालाँकि प्रस्ताव देने वाले प्रोमोटरों के नाम का खुलासा करने से इन्कार कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट से प्रेम होने के कारण हमने आईपीएल में उपस्थिति दर्ज कराने का निर्णय लिया है इसीलिए हमने आईपीएल टीम के कुछ शेयर खरीदने का निर्णय लिया है। आईपीएल फ्रेंचाइजी नीलामी के दौरान वीडियोकान ने सहारा एडवेंचर के हाथों पुणे फ्रेंचाइजी गँवा दी थी।'(भाषा)