रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: दुबई (भाषा) , सोमवार, 19 मई 2008 (15:32 IST)

अब अमेरिका भी क्रिकेट की राह पर

अमेरिका विश्व कप क्रिकेट
क्रिकेट के मामले में अब तक फिसड्डी रहा अमेरिका शुक्रवार से जर्मनी, नेपाल और अफगागिस्तान जैसी टीमों की प्रतिस्पर्धा के बीच 2011 विश्व कप की लंबी और जटिल राह की ओर कदम बढ़ाएगा।

जर्सी में आईसीसी विश्व लीग डिविजन फाइव में शिरकत कर रही 12 टीमों में से अमेरिका भी एक है। चोटी की दो टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में होने वाले विश्व कप की काफी लंबी क्वालीफाइंग स्पर्धा की पहली रुकावट पार कर लेंगी।

डिविजन फाइव के मैच 23 से 31 मई तक जर्सी में खेले जाएँगे। अमेरिका को जर्मनी, मोजाम्बिक, नेपाल, नार्वे और वनुआतु के साथ ग्रुप 'ए' में रखा गया है। ग्रुप 'बी' में अफगानिस्तान, बहामास, बोत्सवाना, जापान, जर्सी और सिंगापुर को जगह मिली है।

अंदरूनी राजनीतिक उठापटक के कारण 2005 और 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित टीम अमेरिका के कप्तान स्टीव मेसिया ने कहा कि मेरा मानना है कि हमारे पास काफी अच्छा मौका है। संयुक्त राज्य अमेरिका क्रिकेट संघ (यूएसएसीए) को अप्रैल में ही आईसीसी ने दोबारा एसोसिएट सदस्य के रूप में मान्यता दी है।