• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: दुबई (भाषा) , रविवार, 17 फ़रवरी 2008 (18:22 IST)

अंपायरों के फैसलों की समीक्षा होगी

कप्तान बल्लेबाज आईसीसी
कुछ महीने बाद फील्डिंग करने वाले कप्तान या बल्लेबाज को यह अधिकार मिल जाएगा कि वे मैदानी अंपायरों को टीवी अंपायर से मशविरा करके अपने फैसले की समीक्षा के लिए कह सकें।

आईसीसी की कार्यकारी समिति की मंगलवार और बुधवार को कुआलालम्पुर में होने वाली बैठक में अंपायर के फैसलों की समीक्षा की व्यवस्था पर बात की जाएगी। इसकी शुरुआत जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड में खेली जाने वाली इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सिरीज से होगी।

दो दिवसीय बैठक में 2011 विश्व कप के प्रारूप इंडियन प्रीमियर लीग और इंडियन क्रिकेट लीग से उत्पन्न स्थिति पर भी चर्चा होगी।

आईसीसी ने आज यहाँ जारी एक बयान में कहा अंपायरों के फैसलों में तकनीक के इस्तेमाल को लेकर आईसीसी प्रबंधन द्वारा रखे गए प्रस्ताव की सीईसी समीक्षा करेगी। जुलाई अगस्त में इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सिरीज में अंपायरों के फैसलों की समीक्षा की व्यवस्था को लागू किया जाएगा।