गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

नौकरी ढूँढने वालों की रहेगी बल्ले-बल्ले

कंपनियों खूब करेंगी नियुक्ति

करियर
नई दिल्ली, नौकरी चाहने वाले तैयार रहें क्योंकि 2010 के लिए भारतीय उद्योग के नियुक्ति संबंधी दृष्टिकोण में सुधार हुआ है और 70 फीसद से ज्यादा नियोक्ता नई नौकरियाँ देने के लिए तैयार हैं।

नौकरी संबंधी पोर्टल नौकरी डॉट कॉम द्वारा 800 नियोक्ताओं के किए गए एक सर्वेक्षण में इस साल के लिए रोजगार के लिहाज से आशावादी तस्वीर पेश की गई है।

ताजातरीन सर्वेक्षण में कहा गया ‘2010 में 72 फीसद नियोक्ताओं ने नई नौकरियों की पेशकश का अनुमान जाहिर किया है।’ हालाँकि जुलाई 2009 में किए गए सर्वेक्षण में सिर्फ 45 फीसद लोगों ने नौकरी की नई संभावनाओं की बात कही थी।

इन्फो ऐज (नौकरी डॉट कॉम की मालिक) के विपणन एवं संचार प्रमुख सुमित सिंह ने कहा ‘हर उद्योग में नियुक्ति की संभावना और कारोबारी रुख में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है और नौकरी ढूँढने वालों के लिए पूरा साल अच्छा रहेगा।’

आईटी, आईटीई, वाहन, दूरसंचार, बैंकिंग और फार्मा क्षेत्र के करीब 70 फीसद नियाक्ताओं ने कहा कि 2010 नियुक्ति बहुत अधिक होगी जबकि 82 फीसद ने कहा कि एक से आठ साल के अनुभव वाले पेशेवरों की माँग अधिक होगी। (भाषा)