दिसंबर में नियुक्ति गतिविधियाँ 6% घटीं
नई दिल्ली, भारतीय कंपनियों की नियुक्ति गतिविधियों में दिसंबर में गिरावट आई है। दिसंबर माह में नवंबर की तुलना में नियुक्तियों में छह प्रतिशत की कमी आई है।जाब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम का कहना है कि दिसंबर अंत में छुट्टियों का सीजन होने की वजह से नियोक्ताओं की नियुक्ति योजनाओं पर असर पड़ा।नौकरी डॉट कॉम के मासिक रोजगार सूचकांक जाबस्पीक में दिसंबर, 2009 के दौरान 713 अंक की गिरावट आई। नवंबर में यह 760 अंक पर था।सर्वेक्षण में कहा गया है कि तीन माह के औसत सूचकांक से हालाँकि नियुक्तियाँ गतिविधियों में उल्लेखनीय इजाफा देखने को मिलता है। तीन माह के औसत के आधार पर सूचकांक में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।इन्फोएज (नौकरी डॉट कॉम की मालिक) की राष्ट्रीय प्रमुख (विपणन एवं संचार) सुमित सिंह ने कहा, ‘दिसंबर में नियुक्ति गतिविधियों में गिरावट की वजह साल के अंत के छुट्टियों के मौसम की वजह से आई। पिछले वर्ष में भी हमें ऐसा ही देखने को मिला है। चूँकि अब नियोक्ताओं का भरोसा बढ़ रहा है और कारोबारी धारणा में सुधार हो रहा है, 2010 में इस मोर्चे पर हमें ज्यादा अवसर देखने को मिलेंगे।’ यदि क्षेत्रवार आधार पर विश्लेषण किया जाए, तो नवंबर की तुलना में दिसंबर में फार्मा और स्वास्थ्य रक्षा क्षेत्र में नियुक्ति गतिविधियों में 11.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ।वहीं दूसरी ओर आईटी और आईटीईएस पेशेवरों की माँग में दिसंबर में क्रमश: पाँच और 20 प्रतिशत की कमी आई।