मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. RBSE 12th Result Declared
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 जुलाई 2021 (20:32 IST)

RBSE : राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी

RBSE : राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी - RBSE 12th Result Declared
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज सीनियर सेकंडरी (12वीं) परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम आज अजमेर मुख्यालय पर घोषित कर दिए। प्रदेश के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बटन दबाकर तीनों वर्ग विज्ञान, कला, वाणिज्य के परिणाम जारी किए।

बोर्ड का कुल औसत परिणाम 99.5 प्रतिशत रहा अर्थात कोरोना की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पूर्व घोषित निर्धारित फार्मूले के तहत लगभग सभी परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया। विज्ञान वर्ग का 99.48 प्रतिशत, कला वर्ग का 99.97 प्रतिशत तथा वाणिज्य वर्ग का 99.72 उत्तीर्ण प्रतिशत रहा। परिणाम बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है।

डोटासरा ने परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद कहा कि तय फार्मूले के तहत कम समय में पूरी पारदर्शिता व गोपनीयता के साथ परिणाम जारी किए गए हैं, फिर भी यदि कोई शिकायत मिलने पर विचार करेंगे और सरकार समुचित निर्देश बोर्ड को देगी।

प्राइवेट बच्चों की परीक्षा के लिए भी प्लान तैयार हो रहा है, ताकि उनका भी साल खराब न हो। डोटासरा ने कहा, सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारी प्राथमिकता है। कोरोना की दूसरी लहर में बंद किए गए स्कूल खोले जाने का अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री जी लेंगे।

उन्होंने कहा, जिस तरह मोदी ने कोरोना को समझने में गलती की, हम स्कूलों को खोलने के फैसले पर गलती न कर समझदारी से फैसला लेंगे। डोटसरा के बोर्ड परिसर में होने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखी गई। पुलिस निगरानी में बोर्ड परिसर को रखा गया। परिणाम जारी करने के दौरान अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली भी उपस्थित रहे।(वार्ता)