• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Schools will open in Rajasthan from August 2
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (22:44 IST)

राजस्थान में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, सरकार ने किया फैसला

rajasthan
जयपुर। कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर के कमजोर पड़ते ही अन्य की तरह अब राजस्थान में भी स्कूल खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज शाम को मंत्रिमंडल एवं मंत्रिपरिषद की बैठक में 2 अगस्त से पहली से 12वीं तक के स्कूल खोलने का फैसला किया गया है।

अन्य राज्यों में दूसरी लहर के बाद शिक्षण संस्थाओं के खुलने की स्थिति पर भी इस दौरान चर्चा की गई। मंत्रिपरिषद में सैद्धांतिक रूप से यह सहमति बनी कि कोविड प्रोटोकॉल की पालना तथा समस्त सावधानियों को बरतते हुए शिक्षण संस्थाओं को खोला जाना उचित होगा।

मंत्रिपरिषद ने भारत सरकार द्वारा घोषित एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड योजना के राज्य में क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस विषय में संबंधित विभाग को दिशा-निर्देशों के निर्धारण के लिए निर्देशित किया गया। 
ये भी पढ़ें
महंगा हुआ Airtel का पोस्‍टपेड प्लान, लेकिन 10 के बदले 30 GB मिलेगा डेटा