शनिवार, 23 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Ban on Kanwar Yatra in Rajasthan
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 17 जुलाई 2021 (00:17 IST)

राजस्थान में कांवड़ यात्रा पर लगी रोक, कोरोना की नई गाइडलाइंस हुई जारी

कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की तीसरी लहर के खतरे के मद्देनजर अन्‍य राज्‍य सरकारों की ओर से की जा रही सख्‍ती को देखते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने भी इस दिशा में बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से शुक्रवार को नई गाइडलाइंस जारी कर दी। जिसके अनुसार राज्य में कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

राज्‍य सरकार नहीं चाहती कि तीसरी लहर आए, यही कारण है कि कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। सरकार ने किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन होने पर जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आमतौर पर कांवड़िए उत्तराखंड गंगा जी का जल लेने के लिए जाते हैं, इस कारण उत्तराखंड की सीमाएं भी सील कर दी जाएंगी।
ये भी पढ़ें
शायर मुनव्वर राना की बेटी ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप