• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. airtel postpaid plan becomes costly but will get 30 gb data instead of
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (13:18 IST)

महंगा हुआ Airtel का पोस्‍टपेड प्लान, लेकिन 10 के बदले 30 GB मिलेगा डेटा

airtel
प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने गुरुवार को अपने कॉर्पोरेट पॉसिपेड प्लान की भुगतान राशि बढ़ाकर 299 रुपए कर दी जिसमें कुछ अतिरिक्त डाटा भी दिया जाएगा।
 
एयरटेल ने अपनी औसत आय बढ़ाने के उद्देश्य से खुदरा पोस्टपेड योजना में भी बदलाव किया है। यह कदम उस समय उठाया गया है जब दूरसंचार कंपनियों को मोबाइल डाटा और कालिंग के जरिये आय बढ़ाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
 
भारतीय एयरटेल ने बताया कि उसका पोस्टपेड प्लान अब 299 रुपए से शुरू होगा और 30 जीबी इंटरनेट दिया जाएगा जबकि इससे पहले 10 जीबी इंटरनेट दिया जाता था।
 
भारती एयरटेल की मोबाईल सेवाओं की औसत आय वित्त वर्ष 2021 की जनवरी-मार्च तिमाही में 5.8 प्रतिशत घटकर 145 करोड़ रुपए था। जो एक साल पहले इसी अवधि में 154 करोड़ रुपए रहा था।
 
एयरटेल बिजनेस के निदेशक एवं सीईओ अजय चितकारा ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से, एयरटेल ने 5जी के लिये तैयार और सुरक्षित नेटवर्क बनाने के लिये स्‍पेक्‍ट्रम, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और नई तकनीक में भारी निवेश किया है।