मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. After Jio, Intel lands new O-RAN 5G network deal with Airtel
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 जुलाई 2021 (18:00 IST)

Airtel और Intel ने भारत में 5G नेटवर्क देने का किया ऐलान

Airtel और Intel ने भारत में 5G नेटवर्क देने का किया ऐलान - After Jio, Intel lands new O-RAN 5G network deal with Airtel
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने बुधवार को वर्चुअल और ओपन रेडियो एक्सेस नेटवर्क प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाकर और स्वदेशी समाधानों का निर्माण कर 5जी नेटवर्क के विकास के लिए इंटेल (Intel) के साथ सहयोग करने की घोषणा की। भारती एयरटेल और अन्य दूरसंचार ऑपरेटर इस समय देश के कुछ शहरों में 5जी का परीक्षण कर रहे हैं।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सहयोग भारत के लिए एयरटेल की 5जी रूपरेखा का हिस्सा है। कंपनी अपने ग्राहकों को एक ‘हाइपरकनेक्टेड’ दुनिया की पूरी संभावनाओं का लाभ उठाने में सक्षम करने के लिए अपने नेटवर्क में बदलाव कर रही है, जहां उद्योग 4.0 से लेकर क्लाउड गेमिंग और वर्चुअल तथा ऑगमेंटेड रियलिटी एक रोजमर्रा का अनुभव बन जाता है।
 
सहयोग के तहत एयरटेल व्यापक पैमाने पर 5जी, मोबाइल एज कंप्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग सेवाएं पेश करने के लिए एक नींव तैयार करने की खातिर अपने नेटवर्क में इंटेल के नवीनतम तीसरी पीढ़ी के जेऑन स्केलेबल प्रोसेसर और अन्य को तैनात करेगी।
 
भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी रणदीप सेखोन ने कहा कि कंपनी इंटेल के साथ सहयोग करने को लेकर खुश है और इंटेल की अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों एवं अनुभव से भारत में विश्व स्तर की 5जी सेवा देने के एयरटेल में मिशन में काफी मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें
IIMC की प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त को, 9 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन