रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Patwari Revenue Department
Written By
Last Modified: भोपाल , शनिवार, 24 जून 2017 (17:29 IST)

निकलने वाली हैं नौ हजार पटवारियों की भर्तियां

निकलने वाली हैं नौ हजार पटवारियों की भर्तियां - Patwari Revenue Department
भोपाल। मध्यप्रदेश के राजस्व विभाग में जल्द ही पटवारियों के लिए भर्तियां निकलने वाली हैं। विभाग में 9126 पटवारी पदों पर चार माह के अंदर भर्तियां होंगी। इसमें 7398 नए पद भी शामिल हैं। साथ ही 249 तहसीलदार के और 947 नायब तहसीलदार के नए पद स्वीकृत किए गए हैं।
 
मध्यप्रदेश में पहले से 11 हजार 622 पटवारी के पद स्वीकृत है, लेकिन इनमें 1 हजार 728 पद खाली हैं। इसी तरह तहसीलदार के 519 पदों के विरुद्ध लगभग सवा दौ सौ ही कार्यरत हैं। पदों की जरूरत को देखते हुए 249 नए पद मंजूर कराए हैं। 
ये भी पढ़ें
दार्जीलिंग में प्रदर्शन जारी, रहा बंद