बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. jobs LIC
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (19:49 IST)

Government Job : LIC में निकली वेकेंसियां, सैलरी मिलेगी 75 लाख

Government Job : LIC में निकली वेकेंसियां, सैलरी मिलेगी 75 लाख - jobs LIC
प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी में लगी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। 
एलआईसी ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि सीएफओ का पद संविदात्मक प्रकृति का होगा और सीएफओ को प्रति वर्ष लगभग 75 लाख रुपये का वेतन मिलेगा।
 
नियुक्ति तीन साल या 63 साल की उम्र जो भी पहले हो, के लिए होगी। प्रदर्शन की समीक्षा अर्ध-वार्षिक आधार पर की जाएगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर, 2021 है।
 
सीएफओ नियुक्त करने का कदम वित्त विधेयक 2021 के माध्यम से जीवन बीमा निगम अधिनियम 1956 में संशोधन के बाद इस साल की शुरुआत में एलआईसी के शीर्ष पद को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में फिर से नामित करने के निर्णय के बाद लिया गया है।
 
जीवन बीमा निगम के बड़े प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की तैयारी के तहत, सरकार ने हाल ही में इसके लिये कानूनी सलाहकार के नामों को भी छांटा है।
 
सरकार का लक्ष्य जनवरी-मार्च 2022 में एलआईसी का आईपीओ लाना और उसे सूचीबद्ध करना है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने जुलाई में एलआईसी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।

सामरिक विनिवेश पर वैकल्पिक तंत्र के रूप में जाना जाने वाला मंत्रिस्तरीय पैनल अब सरकार द्वारा विनिवेश की जाने वाली हिस्सेदारी की मात्रा पर फैसला करेगा।
ये भी पढ़ें
महिला एयरफोर्स ऑफिसर से रेप मामले में NWC ने भारतीय वायुसेना के डॉक्टरों को लगाई फटकार