गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Jharkhand Government BIG Job Update: BUMPER VACANCIES
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 अगस्त 2023 (17:58 IST)

government jobs : 25998 पदों पर बंपर भर्ती, सैलरी मिलेगी 92300 रुपए

Jobs
government jobs : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं।  झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने करीब 25 हजार 998 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इसमें टीजीटी और प्राइमरी टीचर्स के पदों पर नियुक्तियां होंगी। इन पदों के लिए 7 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 
 
नौकरी की चाह रखने वाले jssc.nic.in. पर जाकर आवेदन दे सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने पर उम्मीदवार को 29 हजार 200 से लेकर 92 हजार 300 रुपए प्रति माह तक वेतन मिलेगा।
 
क्या है शैक्षणिक योग्यता : इन पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ B.Ed कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। आवेदन करने से पूर्व शैक्षणिक योग्यता को ध्यान से पढ़ लें।
 
कैसे होगा चयन : भर्ती प्रक्रिया में आवेदक का चयन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। फिर मेरिट के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। हालांकि फाइनल पोस्टिंग से पहले उम्मीदवारों के सभी डॉक्यूमेंट्‍स की जांच की जाएगी। पात्र उम्मीदवारों को ही पोस्टिंग दी जाएगी। आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट्‍स पर जांच कर लें। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
थम नहीं रही हिंसा, गुरुग्राम में मजार में लगाई गई आग, FIR दर्ज