रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Government jobs in central schools
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 मार्च 2017 (17:00 IST)

खुशखबर, आने वाली हैं 10 हजार की सरकारी नौकरियां

Government jobs
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने राज्यसभा में कहा कि देश में केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 10000 पद रिक्त हैं जिनमें से 6205 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जावडेकर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षाएं आयोजित की गई हैं और जल्द से जल्द पदों को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि 35 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है जिनमें से दो स्कूल आंध्रप्रदेश में खोले जाएंगे। 
 
इसके अलावा 15 अन्य केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव को भी स्वीकार किया गया है। उन्होंने कहा कि संविदा शिक्षकों को वेतन नियमानुसार दिया जा रहा है और इसको लेकर कोई शिकायत नहीं है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कैप्‍टन अमरिंदर सिंह : प्रोफाइल