CG Board 10th 12th Result 2022 : chhattisgarh बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, छात्राओं ने मारी बाजी
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज घोषित कर दिए गए। दोनों ही परीक्षाओं में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के मुकाबले अव्वल रहा है।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा आज दोनो बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया। हाईस्कूल में 74.23 प्रतिशत और हायर सेकंडरी स्कूल में 79.30 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल में बालिकाओं का प्रतिशत 78.84 और बालकों का प्रतिशत 69.07 प्रतिशत है। इसी प्रकार हायर सेकंडरी परीक्षा में बालिकाओं का प्रतिशत 81.15 और बालकों का प्रतिशत 77.03 प्रतिशत है।
हाईस्कूल की मुख्य परीक्षा में कुल 3 लाख 75 हजार 694 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए। इनमें से 3 लाख 63 हजार 301 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 1 लाख 71 हजार 539 बालक और एक लाख 91 हजार 762 बालिकाएं शामिल हुई। हाई स्कूल की परीक्षा में 3 लाख 63 हजार 007 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किए गए। घोषित परीक्षा परिणाम में से 2 लाख 69 हजार 478 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
हायर सेकंडरी मुख्य परीक्षा 2022 में 2 लाख 92 हजार 611 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए। इनमें से 2 लाख 87 हजार 673 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से एक लाख 29 हजार 213 बालक और एक लाख 58 हजार 460 बालिकाएं सम्मिलित हुई। इनमें से 2 लाख 87 हजार 485 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए और 2 लाख 27 हजार 991 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।