गुरुवार, 21 अगस्त 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. समाचार
  6. डीएवीवी ने घोषित किए सीईटी रिजल्ट, धांधली के आरोप
Written By WD

डीएवीवी ने घोषित किए सीईटी रिजल्ट, धांधली के आरोप

डीएवीवी सीईटी रिजल्ट
FILE
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परिणामों से परीक्षा में धांधली की आशंका जाहिर की जा रही है। परीक्षा में 'सेटिंग' और 'चिटिंग' के मैनेजमेंट का इस्तेमाल हुआ।

धांधली करने वालों ने क्रम में बैठकर परीक्षा दी। सेटिंग से सीईटी में शामिल हुए ऐसे उम्मीदवार न केवल पास हुए बल्कि टॉपर्स की लिस्ट में भी शामिल हो गए। सीईटी के 14 वर्ष के इतिहास में पहली बार ऐसे आरोप लग रहे हैं।

सोमवार आधी रात के बाद जल्दबाजी में सीईटी का रिजल्ट घोषित किया गया। हर बार के उलट सीईटी कमेटी ने इस बार रिजल्ट के साथ ग्रुप के टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की। मंगलवार दोपहर तक मीडिया भी टॉपर्स के नाम तलाशती रही। खासी जद्दोजहद के बाद टॉपर्स की सूची जारी हुई तो गड़बड़ियों के प्रमाण भी जाहिर हो गए।

गड़बड़ियों और धांधली की खबरों के बीच सीईटी में मेहनती स्टूडेंट्‍स ने सफलता हासिल की। टॉपर्स में शामिल अधिकांश स्टूडेंट्‍स बिना कोचिंग लगाए अपनी पढ़ाई से मनपसंद कोर्सेस में दाखिला लेने में कामयाब हुए हैं।

मंगलवार को ‍रिजल्ट जारी होने के बाद सीईटी रैंक के आधार पर सीट अलॉटमेंट के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया होगी। 13 जुलाई को स्टूडेंट्‍स काउंसलिंग में पंजीयन करवाकर चॉइस फिलिंग कर सकेंगे। चॉइस के आधार पर सीट अलॉटमेंट 23 जुलाई से 29 जुलाई तक होगा। (एजेंसियां)