मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सत्यम के चेयरमैन राजू का इस्तीफा

वित्तीय गड़बड़ी स्वीकार की

सत्यम के चेयरमैन राजू का इस्तीफा -
सूचना प्रौद्योगिकी सेवा का निर्यात करने वाली देश की प्रमुख कंपनी सत्यम कंप्यूटर के अध्यक्ष बी. रामालिंगा राजू के इस्तीफा देने से कंपनी गहरे संकट में फँस गई है। राजू ने कंपनी में वित्तीय गड़बड़ी होने का मामला स्वीकार किया।

उन्होंने कहा कि मैटास अधिग्रहण के जरिए उन्होंने काल्पनिक परिसंपत्तियों को वास्तविक संपत्तियों में बदलने का आखिरी समय तक प्रयास किया पर यह प्रयास सफल नहीं हो सका।

संकटग्रस्त आईटी कंपनी सत्यम के अध्यक्ष राजू अपने परिवार द्वारा प्रवर्तित मैटास फर्मों के अधिग्रहण को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं। कंपनी के निदेशक मंडल की 10 जनवरी को होने वाली बैठक से पहले राजू और उनके भाई एवं प्रबंध निदेशक बी.रामा राजू के इस्तीफे से कंपनी को बड़ा झटका लगा है।
ND
रामालिंगा राजू ने मैटास प्रकरण के संदर्भ में सत्यम के निदेशक बोर्ड को लिखे एक पत्र में कहा यह शेर की सवारी करने जैसा था, जिसमें यह पता नहीं होता कि शेर पर से उतरे तो वह खा जाएगा।

सत्यम न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में भी सूचीबद्ध है। विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी अमेरिका में नियामक की कार्रवाई का सामना कर सकती है।

यद्यपि राजू ने डीएसपी मेरिल लिंच को तत्काल विलय की संभावनाएँ तलाशने का जिम्मा सौंपा था कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि निवेश बैंकर ने सत्यम के साथ अपने संबंध खत्म कर लिए हैं।

राजू ने स्वीकार किया कि कई वर्षों से लाभ को बढ़ाने की वजह से तुलन पत्र (बैलेंस शीट) में अंतर को खत्म करने का प्रत्येक प्रयास विफल रहा है। उन्होंने कहा मैं कानून का अनुपालन करने और किसी भी तरह का परिणाम भुगतने के लिए तैयार हूँ।

उन्होंने सेबी को भेजे पत्र में कहा कि कंपनी में प्रवर्तकों की न्यूनतम हिस्सेदारी और अधिग्रहण के विफल प्रयासों की वजह से पिछले दो सप्ताह के दौरान चार स्वतंत्र निदेशकों द्वारा इस्तीफा दिए जाने से कंपनी के अधिग्रहण की संभावना बढ़ गई है। सत्यम में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी घटकर तीन फीसदी के करीब रह गई है। इस्तीफे की खबरों के बाद आज सत्यम कंप्यूटर के शेयरों में 70 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई
सत्यम के लिए मुश्किल समय
सत्यम की खबर के बाद बाजार धराशायी