• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 18 मार्च 2013 (17:31 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 183 अंक लुढ़का

सेंसेक्स
FILE
मुंबई। एशियाई बाजार में कमजोर रुख के बीच कारोबारियों द्वारा कोषों की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सोमवार के शुरुआती कारोबार में करीब 183 अंक लुढ़क गया।

तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक बीएससी-30 में शुक्रवार को 142.88 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 183.14 अंक अथवा 0.94 फीसद लुढ़ककर 19,244.42 अंक पर आ गया।

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 58.25 अंक अथवा 0.99 फीसद कमजोर होकर 5,814.35 अंक पर आ गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई बाजार में कमजोर कारोबारी रुख के बीच कारोबारियों द्वारा कोषों की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार में गिरावट आई। (भाषा)