• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

व्यापार धीरे-धीरे खोला जाए-एसोचैम

व्यापार धीरे-धीरे खोला जाए-एसोचैम -
उद्योग चैंबर एसोचैम ने सुझाव दिया है कि ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय संघ के साथ व्यापार धीरे-धीरे खोला जाना चाहिए। एसोचैम का मानना है कि इससे घरेलू कंपनियों को फायदा होगा। मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) के जरिये व्यापार एक झटके में ही नहीं खोला जाना चाहिए।

चैंबर ने कहा कि वस्तुओं पर शुल्क की कटौती तथा आयात में बढ़ोतरी के लिए तैयार रहने हेतु उद्योग को समय दिया जाना चाहिए।

एसोचैम ने कहा कि सीधे मुक्त व्यापार करार के बजाय भारत को तरजीही व्यापार करार (पीटीए) पर ध्यान देना चाहिए, जिससे भारतीय उद्योग जगत प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो सके। एफटीए में जहाँ देश ज्यादातर उत्पादों पर सीमा शुल्क घटाते हैं, वहीं पीटीए में चुनिंदा वस्तुओं पर ही शुल्क में कटौती की जाती है। भारत का दक्षिण कोरिया और आसियान के साथ एफटीए है, जबकि चिली और अफगानिस्तान जैसे देशों के साथ पीटीए है।

भारत सरकार ऑस्ट्रेलिया, जापान, यूरोपीय संघ और न्यूजीलैंड के साथ विस्तृत मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत कर रही है। (भाषा)