• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

विदेशी मुद्रा भंडार 3.4 अरब डॉलर घटा

विदेशी मुद्रा भंडार 3.4 अरब डॉलर घटा -
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार सात मई को समाप्त सप्ताह में पर्याप्त मात्रा में 3.4 अरब डॉलर घटकर 276.238 अरब डॉलर रह गया जो उसके पिछले सप्ताह 279.633 अरब अमेरिकी डॉलर था।

भारतीय रिजर्व बैंक के आँकड़ों के अनुसार मुद्राभंडार 15.7 करोड़ डॉलर की बढ़त के साथ 30 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 279.633 अरब डॉलर का हो गया जो पूर्व सप्ताह 279.476 अरब डॉलर के स्तर पर था।

रिजर्व बैंक के आँकड़े दर्शाते हैं कि विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का कारण विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में भारी गिरावट के कारण हुआ जो सप्ताह के दौरान 3.3 अरब डॉलर घटकर 251.473 अरब डॉलर रह गई।

रिजर्व बैंक ने कहा कि विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति अमेरिकी डॉलर में व्यक्त किया जाता है जिसमें भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं में सुधार अथवा अवमूल्यन के प्रभावों को भी रखा जाता है।

सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 18.537 अरब डॉलर पर स्थिर रहा जबकि देश का विशेष निकासी अधिकार पिछले सप्ताह के 4.982 अरब डॉलर से घटकर 4.907 अरब डॉलर रह गई। (भाषा)