Last Modified: नई दिल्ली ,
शनिवार, 15 मई 2010 (08:09 IST)
यूलिप विवाद सुलझ जाएगा-प्रणब
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने विश्वास व्यक्त किया कि पूँजी बाजार नियामक सेबी और बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा के बीच ‘यूलिप’ पर जारी विवाद को सुलझा लिया जाएगा।
सीएनबीसी टीवी-18 के साथ एक भेंट में मुखर्जी ने कहा कि मैं जानता हूँ कि क्या हो रहा है, मुझे पूरा विश्वास है कि मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ‘यूलिप’ उत्पादों पर अधिकार को लेकर सेबी और इरडा एक दूसरे के आमने-सामने हैं। यूलिप बीमा कंपनियाँ जारी करती हैं, जो कि इरडा के अधिकार क्षेत्र में हैं, लेकिन इस उत्पाद में जुटाई जाने वाली राशि का पूँजी बाजार में निवेश किया जाता है, इसलिए सेबी इन्हें अपने अधिकार क्षेत्र में लाना चाहता है।
वित्त मंत्रालय के इस मुद्दे पर मध्यस्थता करने के बाद दोंनों पक्ष मामले में कानूनी राय लेने पर सहमत हो गए थे, लेकिन मतभेद एक बार फिर उजागर हो गए कि कानून की किस धारा के तहत दोनों न्यायालय की शरण में जाएँ। बहरहाल, समझा जाता है कि वित्त मंत्रालय ने इस मुद्दे पर विधि मंत्रालय से उसकी राय माँगी है। (भाषा)