• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सिंगापुर , शनिवार, 15 मई 2010 (14:15 IST)

मलेशिया-भारत करेंगे एफटीए पर हस्ताक्षर

मलेशिया-भारत करेंगे एफटीए पर हस्ताक्षर -
मलेशिया और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर इसी साल हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मलेशिया यात्रा के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं।

मलेशिया के व्यापार मंत्री मुस्तफा मोहम्मद ने कहा कि व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते पर दोनों देशों के बीच बातचीत अगस्त तक पूरी हो सकती है और सिंह की मलेशिया यात्रा के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘हम लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। हमें अगस्त तक समझौते पर हस्ताक्षर की उम्मीद है जब मनमोहन सिंह मलेशिया के दौरे पर होंगे।’

उन्होंने कहा कि मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत बेहतर दिशा में है। भारत ने पहला व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता सिंगापुर के साथ किया। मलेशिया के मंत्री दो दिवसीय दौरे पर सिंगापुर आए हुए हैं। (भाषा)