• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन डीसी , शुक्रवार, 14 मई 2010 (08:49 IST)

भारत में निवेश के जबरदस्त अवसर

भारत में निवेश के जबरदस्त अवसर -
तेजी की राह पर बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था में अमेरिकी कंपनियों के लिए निवेश के जबरदस्त अवसर हैं, क्योंकि भारत ढाँचागत सुविधाओं के निर्माण एवं ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए अरबों डॉलर खर्च कर रहा है।

अमेरिका भारत कारोबारी परिषद के अध्यक्ष रोन सोमर्स ने कहा वैश्विक मंदी से निकल रही अमेरिकी अर्थव्यवस्था इस मामले में भाग्यशाली है कि उसके पास भारत जैसा व्यापारिक साझीदार है।

उन्होंने कहा भारतीय उपभोक्ता अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का मूल्य समझते हैं और यही वजह है कि वह अन्य देशों के उत्पादों से पहले अमेरिकी उत्पादों एवं सेवाओं को पसंद करते हैं। (भाषा)