• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

ब्रिटेन में छँटनी करेगा बार्कले

ब्रिटेन में छँटनी करेगा बार्कले -
लंदनब्रिटेन के बैंक बार्कले ने कहा है कि वह 408 सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी नौकरियों को समाप्त करेगा।

बैंक के बयान में कहा गया है कि यह छँटनी ब्रिटेनभर में होगी। वैश्विक आर्थिक मंदी के बीच बैंक अपने परिचालन को चुस्त-दुरुस्त कर रहा है।

प्रस्तावित कटौती में 158 स्थायी तथा 250 अनुबंध आधारित नौकरियाँ हैं।