• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 26 नवंबर 2007 (12:11 IST)

बैंकों का ऋण 23.5 प्रतिशत बढ़ा

बैंकों का ऋण 23.5 प्रतिशत बढ़ा -
भारतीय बैंकों का ऋण 9 नवम्बर को समाप्त हुए पखवाड़े में पहले की तुलना में 23.5 प्रतिशत अर्थात 383 अरब 1 करोड़ रु. बढ़कर 200 खरब 64 अरब रु. पर पहुँच गया। रिजर्व बैंक की तरफ से जारी आँकड़ों के मुताबिक उक्त अवधि में बैंकों की जमा में 26.7 प्रश की जोरदार बढ़ोतरी हुई।

बैंकों की जमा राशि इस दौरान 413 अरब 73 करोड़ रु. की बढ़त से 290 खरब 20 अरब रु. रही। कुछ माह पहले बैंकों द्वारा जमा को बढ़ावा देने के लिए ऊँची दरों की ब्याज का आकर्षण देने के कारण बैंकों के पास भारी मात्रा में नकद राशि एकत्रित हो गई थी। गैर खाद्य ऋण 374 अरब 47 करोड़ रु. बढ़कर 200 खरब 27 करोड़ रु. हो गया । खाद्य ऋण इस दौरान 8 अरब 54 करोड़ रुपए बढ़कर 367 अरब 21 करोड़ रुपए हो गया।