• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. बीमा कंपनियाँ वित्तीय रपट सालाना दें
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 15 मई 2010 (11:29 IST)

बीमा कंपनियाँ वित्तीय रपट सालाना दें

Insurance companies to provide yearly Fin report | बीमा कंपनियाँ वित्तीय रपट सालाना दें
सामान्य बीमा कंपनियों के वित्तीय निष्पादन पर करीबी निगाह रखने की कोशिश के तहत बीमा नियामक सेबी ने आज उनसे कहा कि वे वित्तीय रपट सालाना पेश करें।

इरडा ने आज एक परिपत्र में कहा, 'यह रपट सालाना दाखिल करनी होगी, मार्च 2010 से।' इरडा ने सामान्य बीमा कंपनियों से मार्च 2010 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए रपट 30 सितंबर 2010 तक दाखिल करने को कहा है।(भाषा)