• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

नोकिया की भारत से आय 23 प्रतिशत घटी

नोकिया
FILE
न्यूयॉर्क। फिनलैंड की मोबाइल कंपनी नोकिया की अपने भारतीय परिचालन से सालाना आय लगातार दूसरे साल घटी है और पिछले साल यह 222.7 करोड़ यूरो रही। कंपनी का कहना है कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा तथा मुद्रास्फीति में उतार-चढ़ाव का असर उसकी आय पर पड़ा।

यह अलग बात है कि अब भी नोकिया के लिए भारत, चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। बीते साल कंपनी की यहां से आय 23 प्रतिशत घटी, जो 2011 के आखिर में 292.3 करोड़ यूरो थी।

नोकिया के प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा किनोकिया के लिए 2012 संक्रमण का साल रहा। साल की पहली छमाही जहां चुनौतीपूर्ण थी वहीं नई लगन के साथ लागू की गई व्यावसायिक रणनीतिक के लागू करने के परिणाम हमें वर्ष की अंतिम तिमाही से मिलने लगे।

साल 2010 में कंपनी की भारत में शुद्ध ब्रिकी 295.2 करोड़ यूरो रही थी। नोकिया ने अपनी रपट में मुद्रास्फीति में उतार-चढ़ाव का असर अपनी आय पर रहने का जिक्र किया है। कंपनी प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि वह भारत तथा वैश्विक स्तर पर नए तथा नवोन्मेषी उत्पाद पेश करने के लिए काम कर रही है। (भाषा)