नैनो संबंधी सवालों को टाल रहा है गुजरात
गुजरात सरकार टाटा ग्रुप की नैनो कार परियोजना को दिए प्रोत्साहन संबंधी सवालों को लगातार टाल रही है। राज्य के उद्योगमंत्री सौरभ पटेल तथा उद्योग सचिव महेश्वर साहू ने भी इस बारे में पूछे गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।टाटा ग्रुप ने अपनी महत्वाकांक्षी नैनो कार परियोजना को सिंगूर से यहाँ साणंद में स्थानांतरित किया है। पटेल के संवाददाता सम्मेलन में पत्रकार जानना चाह रहे थे कि क्या अन्य औद्योगिक परियोजनाओं को भी इस तरह का पैकेज दिया जाएगा, लेकिन पटेल एवं साहू ने कोई जवाब नहीं दिया।