ट्राई रिपोर्ट खारिज करे सरकार-वोडाफोन
दूरसंचार नियामक ट्राई की स्पेक्ट्रम पर सिफारिशों को प्रतिगामी और बेकार बताते हुए वोडाफोन एस्सार ने शनिवार को सरकार से इस रिपोर्ट को खारिज करने की माँग की है। वोडाफोन का कहना है कि इन सिफारिशों को लागू किए जाने से दूरसंचार क्षेत्र को बड़ा नुकसान होगा।दूरसंचार मंत्री ए. राजा को लिखे पत्र में वोडाफोन ने कहा कि पूरा उद्योग इन तर्कहीन, प्रतिगामी और प्रतिकूल सिफारिशों से आहत है। वोडाफोन ने इस मामले में मंत्री से हस्तक्षेप की अपील करते हुए कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि सरकार इन सिफारिशों को ठुकरा दे।ट्राई के सभी प्रस्ताव दूरसंचार विभाग (डॉट) की मंजूरी के बाद ही नियम बनेंगे। भारती एयरटेल सहित सभी जीएसएम ऑपरेटरों ने इन सिफारिशों का विरोध किया है। (भाषा)