• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 30 मई 2010 (17:08 IST)

काला धन जमा नहीं करेंगे स्विस बैंक

काला धन जमा नहीं करेंगे स्विस बैंक -
भारत एवं अन्य देशों के कर चोरों से काले धन जमा करने के लिए आलोचना झेल रहे स्विस बैंकों ने अपने ॉकरों में उन परिसंपत्तियों को ही रखने का निर्णय लिया है, जिन पर कर अदायगी की जा चुकी है।

हालाँकि साथ ही इन बैंकों ने कर मामले में अपने किसी भी ग्राहक के बेईमान होने के लिए किसी भी तरह की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है।

स्विस बैंकर्स एसोसिएशन ने कहा कि स्विस बैंक भविष्य में उन्हीं संपत्तियों को अपने लाकरों में जमा करने पर ध्यान केन्द्रित करेंगे जिन परिसंपत्तियों पर कर की अदायगी की जा चुकी है।

स्विस बैंकिंग उद्योग के लिए भावी रणनीति वाले एक प्रपत्र में एसोसिएशन ने हालाँकि अपने ग्राहकों की कर मामले में ईमानदारी के लिए किसी भी तरह की जाँच या इस संबंध में किसी तरह के प्रयास की संभावना एक सिरे से खारिज की। यह प्रपत्र स्विस सरकार के परामर्श से तैयार किया गया है। (भाषा)