कच्चे तेल के दाम 50 डॉलर से ऊपर
कच्चे तेल की कीमतें मंगलवार को एक बार फिर 50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को लाँघ गई। यूरोप भर में गैस आपूर्ति बाधित होने के कारण ऊर्जा बाजार में मचे बवाल का असर कीमतों पर रहा।इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज के सुबह के कारोबार में ब्रेंट नार्थ सी कच्चे तेल के फरवरी सौदे के भाव 1.08 डॉलर बढ़कर 50.70 डॉलर प्रति बैरल रहे।न्यूयॉर्क के मुख्य सौदे लाइट स्वीट कच्चे तेल के फरवरी सौदे के भाव भी 57 सेंट बढ़कर 49.38 डॉलर हो गए।