शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
Written By राजेश पांडेय
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:37 IST)

ओएनजीसी फॉर्च्यून की पसंदीदा कंपनियों में

ओएनजीसी फॉर्च्यून की पसंदीदा कंपनियों में -
तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका 'फॉर्च्यून' की पसंदीदा कंपनियों की सालाना सूची में स्थान पाने वाली पहली भारतीय कंपनी होने का गौरव हासिल हुआ है।

पत्रिका ने दुनिया के जाने-माने सलाहकार समूह 'हे ग्रुप' की मदद से पूरी दुनिया में 'फॉर्च्यून कंपनियों' का सर्वेक्षण किया जिसमें वर्ष 2007 की पसंदीदा कंपनियों में ओएनजीसी को कच्चे तेल उत्पादन और खनन उद्योगों की श्रेणी में 9वाँ स्थान प्राप्त हुआ है।

हे समूह के भारत स्थित कार्यालय में प्रबंधन निदेशक डॉ. एस. श्रीनिवासन ने ओएनजीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरएस शर्मा को मंगलवार को यहाँ इसका स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस मौके पर ओएनजीसी के निदेशक यूएन बोस, एनके मित्रा, डीके पांडे, डॉ. एके बाल्यान और एके हजारिका भी उपस्थित थे। डॉ. श्रीनिवासन ने बताया कि दुनिया की पसंदीदा कंपनियों के चयन में जटिल प्रक्रिया अपनाई जाती है।