• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. एसबीआई का मुनाफा 32 फीसद घटा
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 14 मई 2010 (23:44 IST)

एसबीआई का मुनाफा 32 फीसद घटा

SBI net profit decreases by 32 percent | एसबीआई का मुनाफा 32 फीसद घटा
देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का शुद्ध मुनाफा समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 32 प्रतिशत घटकर 1,866.60 करोड़ रुपए रह गया है। हालाँकि सालाना आधार पर बैंक के मुनाफे में हल्की वृद्धि बनी रही।

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसने 2,742 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक ने समाप्त वित्त वर्ष 2009.10 के लिए अपने शेयरधारकों को 100 प्रतिशत के अंतरिम लाभांश सहित कुल 300 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है।

परिणाम की घोषणा के बाद बैंक के शेयरों में 3. 38 फीसद की गिरावट आई है। तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय 1. 8 प्रतिशत बढ़कर 22,474.12 करोड़ रुपए पर पहुँच गई, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 22,060. 61 करोड़ रुपए थी।

बैंक की ब्याज से आमदनी में इस दौरान मामूली इजाफा हुआ है और यह 17,965. 59 करोड़ रुपए पर पहुँच गई। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 17,342.39 करोड़ रुपए रही थी।

बैंक ने 10 रुपए अंकित मूल्य के शेयरों पर वित्त वर्ष 2009-10 के लिए 30 रुपए प्रति शेयर यानी 300 प्रतिशत के लाभांश की घोषणा की है। इसमें पूर्व में दिया गया 100 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश भी शामिल है।

सालाना आधार पर समाप्त वित्त वर्ष में बैंक का शुद्ध लाभ 0.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 9,166.05 करोड़ रुपए रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह 9,121. 2 करोड़ रुपए रहा था।(भाषा)