गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Xiaomi India recruits 305 new people from 100 business schools
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जुलाई 2022 (21:05 IST)

Xiaomi India ने की 100 बिजनेस स्कूलों के 305 नए लोगों की नियुक्ति

Xiaomi India ने की 100 बिजनेस स्कूलों के 305 नए लोगों की नियुक्ति - Xiaomi India recruits 305 new people from 100 business schools
नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी शाओमी इंडिया (Xiaomi India) ने बिक्री, विपणन और आपूर्ति श्रृंखला समेत विभिन्न क्षेत्रों में 100 बिजनेस स्कूलों के 305 नए लोगों (फ्रेशर्स) की नियुक्ति की है।कंपनी के वरिष्ठ निदेशक (मानव संसाधन) वरुण मोहन ने कहा कि नए लोगों को लाने से नए विचार, नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है। कंपनी में कर्मचारियों की संख्या अब बढ़कर लगभग 1550 हो गई है।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 305 कर्मचारियों में से लगभग 50-55 महिलाएं हैं। शाओमी इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (मानव संसाधन) वरुण मोहन ने कहा कि कंपनी में नए लोगों को लाने से नए विचार, नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है।

मोहन ने कहा, शाओमी में हमने हमेशा से युवा प्रतिभाओं को मौका दिया है। हमने पिछले करीब सात-आठ वर्षों में बहुत से नए लोगों को प्रशिक्षण देने के बाद पूर्णकालिक कर्मचारी के रूप में काम पर रखा है। अब ई हमारे कारोबार के एक बहुत ही सफल हिस्से का नेतृत्त्व कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनी में कर्मचारियों की संख्या अब बढ़कर लगभग 1,550 हो गई है। यदि अप्रत्यक्ष रोजगार को भी जोड़ा जाए, तो यह आंकड़ा 60,000 से ऊपर है।(भाषा)