राजन केन्द्रीय बैंक के बेहतरीन गवर्नर
नई दिल्ली। विश्वबैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने रघुराम राजन को केंद्रीय बैंक का बेहतरीन गवर्नर करार देते हुए उम्मीद जताई कि भारत सरकार स्वतंत्र रिजर्व बैंक प्रमुख की नीति को जारी रखेगी।
दो दिन की यात्रा पर यहां आए किम ने राजन बहुत ही सम्माननीय हैं। मेरी राय में उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। राजन द्वारा अपने पद से हटने की घोषणा के बारे में किम ने कहा कि उन्हें समूचे प्रकरण की जानकारी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि मैं समझता हूं कि किसी न किसी समय वे अकादमिक क्षेत्र में वापस जाने वाले हैं। केंद्रीय बैंक के बेहतरीन गर्वनर होने के अलावा वे बहुत ही आदरणीय व रचनात्मक स्कॉलर हैं।
राजन ने 18 जुलाई को घोषणा की कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर पद पर मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने पर वे अकादमिक क्षेत्र में लौटेंगे। यह कार्यकाल चार सितंबर को समाप्त होगा। इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल को लेकर अटकलों को विराम दे दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात करते हुए किम ने कहा कि उनके वे बड़े प्रशसंक हैं और उम्मीद है कि भाजपा सरकार स्वतंत्र केंद्रीय बैंक की नीति को जारी रखेगी। (भाषा)