शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. volvo luxury sedan s90 photo
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 नवंबर 2016 (19:54 IST)

वोल्वो ने पेश की लग्जरी सेडान एस-90, कीमत 53.5 लाख

वोल्वो ने पेश की लग्जरी सेडान एस-90, कीमत 53.5 लाख - volvo luxury sedan s90 photo
मुंबई। स्वीडन की लग्जरी कार कंपनी वोल्वो कार्स ने शुक्रवार को अपनी नई सेडान एस90 बाजार में उतारी। दो लीटर डीजल इंजन की इस सेडान की कीमत 53.5 लाख रुपए है। कंपनी को इस साल अपनी बिक्री में 20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है।
 
वोल्वो ऑटो इंडिया के प्रबंध निदेशक टॉम वॉन बॉन्सडार्फ ने इस कार को पेश किए जाने के मौके पर पीटीआई भाषा से अलग से कहा, पिछले साल हमारी बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 1,400 इकाई रही। हमें भरोसा है कि एस90 के साथ हम इस वृद्धि को कायम रख पाएंगे या इसमें और सुधार करेंगे।
देखें और अधिक तस्वीरें अगले पेज पर...
उन्होंने कहा कि इस वाहन को पेश किए जाने के बाद वैश्विक स्तर पर इसकी काफी मांग आ रही है। हमें उम्मीद है कि मुख्यालय यहां पर हमें इसकी कम से कम 1,000 इकाइयां भेजेगा।


(सभी चित्र : गिरीश श्रीवास्तव, मुंबई)